डीजल-पैट्रोल के रेट 4 रुपए घटे
चंडीगढ़(साजन) : यू.टी. प्रशासन ने शुक्रवार को शहरवासियों को बड़ी राहत दी। पैट्रोल और डीजल के दामों में 1.50 रुपए की कटौती कर दी गई। केंद्र सरकार की ओर से अढ़ाई रुपए घटाए गए थे, लिहाजा अब चंडीगढ़ के लोगों को चार रुपए कम देने होंगे। पैट्रोल और डीजल के रेट कम करने की कवायद तभी से शुरू हो गई थी, जब केंद्र सरकार ने 2.50 रुपए कम कर दिए थे व यू.टी. को भी दाम कम करने को कहा गया था। सरकार की ओर से दाम कम करने के बाद से प्रशासन वीरवार रात से कसरत करता रहा।
ये होंगे नए रेट
रेट कम होने से पहले शहर में पैट्रोल 80.85 रुपए प्रति लीटर था। अब दाम कम होने के बाद इसकी कीमत 76.85 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह 73.36 रुपए बिकने वाला डीजल अब 69.36 रुपए प्रति लीटर में मिल सकेगा। हालांकि इन रेट्स में हमेशा की तरह अलग-अलग कंपनियों के अपने रेट्स होने के चलते 5-7 पैसे का अंतर हो सकता है।
पैट्रोल-प्रति लीटर
पहले : 80.85
अब : 76.85
डीजल-प्रति लीटर
पहले : 73.36
अब : 69.36
चंडीगढ़(साजन) : यू.टी. प्रशासन ने शुक्रवार को शहरवासियों को बड़ी राहत दी। पैट्रोल और डीजल के दामों में 1.50 रुपए की कटौती कर दी गई। केंद्र सरकार की ओर से अढ़ाई रुपए घटाए गए थे, लिहाजा अब चंडीगढ़ के लोगों को चार रुपए कम देने होंगे। पैट्रोल और डीजल के रेट कम करने की कवायद तभी से शुरू हो गई थी, जब केंद्र सरकार ने 2.50 रुपए कम कर दिए थे व यू.टी. को भी दाम कम करने को कहा गया था। सरकार की ओर से दाम कम करने के बाद से प्रशासन वीरवार रात से कसरत करता रहा।
ये होंगे नए रेट
रेट कम होने से पहले शहर में पैट्रोल 80.85 रुपए प्रति लीटर था। अब दाम कम होने के बाद इसकी कीमत 76.85 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह 73.36 रुपए बिकने वाला डीजल अब 69.36 रुपए प्रति लीटर में मिल सकेगा। हालांकि इन रेट्स में हमेशा की तरह अलग-अलग कंपनियों के अपने रेट्स होने के चलते 5-7 पैसे का अंतर हो सकता है।
पैट्रोल-प्रति लीटर
पहले : 80.85
अब : 76.85
डीजल-प्रति लीटर
पहले : 73.36
अब : 69.36